एल-01अस्पताल अटैच आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में व्यवस्थाओं का लिया जायजा-जिलाधिकारी

60

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 16 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज लगभग सांय साढे तीन के कोविड-19 एल-01 अस्पताल अटैच आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में जाकर भर्ती मरीजों को देय सुविधााओं व व्यवस्थाओं के बारे में निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि उक्त अस्पताल में दिनांक 15 सितम्बर को पानी तथा बिजली की आपूर्ति सही ढंग से न होने की शिकायत प्राप्त हुयी थी जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर व्यवस्थओं के बारे में जानकारीप्राप्त की तथा तत्कल पानी व बिजली आपूर्ति के लिय सम्बंधित अधिकारियों को शाम तक ठीक कराने का निर्देश दिया गया। उक्त के क्रम जिलाधिकारी स्व्यं परसिया विद्यालय में स्थापित एल-1 अस्पताल का मौके पर जा कर निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रावेशन अधिकारी गिरीश दूबे के द्वारा बताया गया कि पानी की आपूर्ति ठकी करा दिया गया है, इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आज ही बिजली आपूर्ति के बाधाओं को दूर करते हुये आपूर्ति सही किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर भर्ती मरीजों के खाना व नाश्ता के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी व एल-1 अस्पताल के नोडल अधिकारी को निर्देर्शित किया गया कि खाना व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराया जाए। उनहोंने कहा कि किसी भी स्तर पर गडबडी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निदे्रर्शित किया कि अस्पताल में नियमित ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाए, मौके पर सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष प्रकट किया गया। उनहोंने कहा कि चिकित्सकों के द्वारा समय-समय की जाने वाली समय से सुनिश्चित करायी जाए तथा मरीजों को मनोरंजन व समय पास करने के लिये पढने के लिये कहानियां, की पुस्तके व समाचार पत्र अस्पताल में तत्काल रखवा दिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मरीजों का ले जाने वाले गेट, चिकित्सकीय स्आफ के रहने व उनके कपडा आदि बदलने के स्थान आदि का भी निरीक्षण किया गया। जिला प्रोवशन अधिकारी से जिलाधिकारी ने परिसर के खाली स्थानों व बाउड््रीवाल के किनारे वृक्षारोपण के भी निर्देश दिये गये ।