समाचारऑनलाइन बैंकिंग के बारे में समझाया नक्सल प्रभावी क्षेत्र मे --बीजेपी...

ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में समझाया नक्सल प्रभावी क्षेत्र मे –बीजेपी नेता ने

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधान सभा क्षेत्र का वो इलाका जो नक्सल प्रभावी क्षेत्र है ,उसमे बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने ग्रामीणों से सम्पर्क करके विकास की मुख्य धारा में शामिल होने का निवेदन किया ।नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में जन जन तक सन्देश पंहुचाकर मोबाईल के माध्यम से मनी ट्रांसफर ,ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर ग्रामीणों को नई तकनीको की जानकारी दी,गाँव के युवाओ को जो मोबाइल धारक है उनको मोबाइल बैंकिंग की भी जानकारी उपलब्ध कराया , व् साथ ही साथ भेंट स्वरूप ऊनी कम्बल प्रदान करते रहे । हालांकि नक्सली छेत्र में कई बरस से इस्थिति सामान्य हो गयी है किसी भी प्रकार का कोई नक्सली घटना सामने नहीं आई है |बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने बताया की
डिजिटल इंडिया कौशल विकास योजना के माध्यम से कई बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का अवसर मंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा किया जाएगा जिससे की आम जनता को बड़ी खुशी है व् मोदी जी की यह योजना सराहनीय है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं