दिनांक 19.01.2022 को समय करीब 19.30 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कंतित के पास स्कूटी UP 63 AS 4227 सवार देवेन्द्र सरोज(रेलवे कर्मचारी) पुत्र ओंमकार राम निवासी असवनिया थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व ओम प्रकाश मौर्या(रेलवे कर्मचारी) तथा मोटरसाइकिल UP 63 P 8847 सवार कलीम पुत्र रकीम उम्र करीब-38 वर्ष निवासी इमामबाड़ा लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर के बीच एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त तीनों मोटरसाइकिल सवारों को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल कलीम उपरोक्त को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया था, की रास्ते में ले जाते समय मृत्यु हो गई तथा अन्य दोनो घायलों का इलाज जनपदीय चिकित्सालय सदर में जारी है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कंतित के पास सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत दो घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5