वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 29.01.2020 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का जनपद मिर्जापुर में गंगा यात्रा के दौरान भ्रमण कार्यक्रम चल रहा था कि सूचना मिली की कुछ लोग कार्यक्रम में व्यवधान डालने व विरोध करने के लिए आ रहे हैं। चौकी प्रभारी कचहरी कुंवर मनोज सिंह भ्रमण पर थे तभी स्टेट बैंक सिविल कोर्ट के सामने से कुछ लोग एक गाय पर काला बैनर लगाकर व समाजवादी पार्टी की टोपी लगाए हुए जाते दिखाई दिए, पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास करने तथा धारा 144 दं0प्र0सं0 लागू होने की बात बता कर समझाने पर वे लोग सरकार विरोधी नारे लगाने लगे तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर कर्तव्य में बाधा उत्पन्न किए तथा यातायात बाधित किए। अतिरिक्त पुलिस बल आने पर सभी लोग मौके से भाग गए। इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर पर मुकदमा अपराध संख्या 14/ 20 धारा 188,341,353 आईपीसी व 7 CLA एक्ट पंजीकृत कर चिन्हित कर 1-अभय यादव (उम्र 24 वर्ष) पुत्र शैल कुमार यादव निवासी खुटहा कोतवाली देहात 2-विशाल यादव उम्र (27)वर्ष पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव निवासी सुंदरघाट कोतवाली शहर 3-दीपक मौर्यउम्र (23) वर्ष पुत्र प्रेम नारायण मौर्य निवासी उधेवा थाना सुरियावां भदोही 4-सूरज यादव उम्र(23) वर्ष पुत्र छविनाथ यादव निवासी दुबेपुर थाना पडरी 5-पीयूष यादव उम्र (22) वर्ष पुत्र अभय यादव निवासी विसुन्दरपुर कोतवाली शहर 6-अय्यूब अली उम्र (22)वर्ष पुत्र जाहिद अली निवासी वासलीगंज कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कई सपाई नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5