समाचारकानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में किया गया चालान-MIRZAPUR

कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में किया गया चालान-MIRZAPUR

9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के दौरान थाना कोतवाली कटरा, थाना विन्ध्याचल, पड़री व चुनार में कुल 09 लोगों का शान्तिभंग में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-थाना कोतवाली कटरा में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- छोटे लाल पुत्र होरी लाल निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- संजू पुत्र संजय धरिकार निवासी चन्द्रदीपा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- कुँवर यादव पुत्र किशुन यादव निवासी कृष्णानगर नटवां थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
थाना विन्ध्याचल में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- महेन्द्र गुप्ता पुत्र भुवाल गुप्ता निवासी बरतर तिराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2- राम कुमार गुप्ता पुत्र बलिकरन गुप्ता निवासी बरतर तिराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
3- शिवम गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी बरतर तिराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- छेदी पुत्र सुखनन्दन निवासी शिल्पी थाना चुनार मीरजापुर।
2- अशोक पुत्र मेवालाल निवासी कठेरवाँ थाना चुनार मीरजापुर।
थाना पड़री में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-
1- संदीप पुत्र रामू निवासी बर्जी मुकुन्दपुर थाना पड़री मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं