समाचारकाशी प्रान्त मे भागीरथी शाखा श्रेष्ठ शाखा पुरस्कार से सम्मानित

काशी प्रान्त मे भागीरथी शाखा श्रेष्ठ शाखा पुरस्कार से सम्मानित

भारत विकास परिषद काशी प्रान्त NCR-2 का प्रांतीय आभार एवं होली मिलन का कार्यक्रम वाराणसी मे हुआ, जिसमे भागीरथी शाखा, मीरजापुर से आज के कार्यक्रम मे करीब 14 सदस्यों ने सहभागिता किया, आज के आभार के कार्यक्रम मे भागीरथी शाखा की मातृशक्ति, श्वेता अग्रवाल, ऐनी केसरी, पूजा केसरी, रीता गुप्ता लोगों ने होली पर 2-3 गीत प्रस्तुत करके पूरे हॉल को फूलों की होली खेलने पर मजबूर कर दिया, आभार के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रांतीय अध्यक्ष- रवि प्रकाश जायसवाल, प्रांतीय सचिव- नमित पारीख,प्रांतीय कोषध्यक्ष – अमित जैन एवं प्रांतीय महिला संयोजिका – मीना सिंह के द्वारा भागीरथी शाखा को प्रांतीय कार्यक्रम मे आथित्य के लिये, समय बधता शुल्क जमा करने के लिये सचिव विनोद केसरवानी को पुरस्कृत किया गया, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ मे ऐनी केसरी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, भारत को जानो प्रतियोगिता कराने मे श्रेष्ठ पुरस्कार – श्वेता अग्रवाल को, स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिये सूर्य प्रकाश पाठक को श्रेष्ठ पुरस्कार, बाल संस्कार मे डॉली सराफ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, एनीमिया मुक्त भारत मे धीरज सोनी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार,एक शाखा एक गांव मे कार्य करने के लिये प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन खंडेलवाल को पुरस्कार देकर से सम्मानित किया गया, टोटल 10 पुरस्कार से शाखा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत मे भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा को पूरे प्रान्त मे श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, आज के सुन्दर कार्यक्रम मे शाखा से सचिव -विनोद केसरवानी, उपाध्यक्ष – पंकज खत्री, सह महिला संयोजिका – श्वेता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – अशोक कुमार गुप्ता, राम प्रवेश गुप्ता, सूर्य प्रकाश पाठक सन्दीप गुप्ता एडवोकेट , अजय जायसवाल, नरेश केसरी, रचित केसरी, विक्रम केसरी, ऐनी केसरी, पूजा केसरवानी, रीता गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं