समाचारकिसानों ने हाईवे जाम करने की दी चेतावनी-MIRZAPUR

किसानों ने हाईवे जाम करने की दी चेतावनी-MIRZAPUR

अहरौरा(मिर्जापुर)
क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति सोनपुर में किसानों ने जलाई धान की होली। भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज धान की होली चलाकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है। किसान के धान की खरीद के लिए पोर्टल को जल्द से जल्द चालू किया जाय। साथ ही खरीदे गए धान का भुगतान तत्काल किसानों को किया जाय। वहीं जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि 7 फरवरी को सोनपुर समिति पर किसानों का धरना प्रदर्शन होगा यदि 7 तारीख तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन वाराणसी शक्ति नगर हाईवे जाम करेगी। इस दौरान अरूणेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पंचम सिंह, अवधेश सिंह, प्रेमनारायण,रामआसरे, रमश्रृंगार, परशुराम मौर्या, तपेश्वर सिंह, सदानंद सिंह आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं