*कुएं में शव मिलने से सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका*
मिर्जापुर।मड़िहान थाना क्षेत्र के नदीहार गांव स्थित कुएं में शनिवार की शाम लगभग 6 बजे अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाकर पहचान कराने में जुटी रही।लेकिन लाश की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। कुंए में शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। ग्रामीण हत्या कर कुँए में लाश फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं।