आज दिनांक 16/17.03.2022 की रात्रि करीब 12.00 बजे थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त होमगार्ड हरिनारायण पुत्र रामखेलावन निवासी इमलिया थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष , अपने मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 63 AL 0134 से भरपुरा से अपने घर जाते समय भरपुरा हाईवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
कोतवाली शहर पर नियुक्त होमगार्ड हरिनारायण की सड़क हादसे में मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5