कोरोना पॉजिटिव प्रत्यासी द्वारा गांव में घूम कर प्रचार करने से गांव वासी भयभीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट निवासी पति पत्नी स्वास्थ्य विभाग के जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तभी से होम कोआर्नटीन हैं पत्नी छेत्र पंचायत का चुनाव कैलहट,
से प्रत्याशी है क्वॉरेंटाइन अवधि में ही उक्त दोनों गांव में पति पत्नी दोनो लोगों के प्रचार करने से गांव वासी भयभीत हैं कि वे लोग पूरे गांव में कोरोना न फैला दे l
गांव के जय सिंह ,राम आसरे, राजेश तथा अन्य लोगो ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रोकने कि माग की हैं।
तो वही शहर में भी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बेल तर मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भी कोरोना पॉजिटिव के द्वारा दुकान पर बैठकर दुकानदारी किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है ।जिससे इलाके के लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर सूचना देते हुए कहा कि अगर यूं ही कोरोना पॉजिटिव लोग दुकानदारी करेंगे फिर स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती है।
कोरोना पॉजिटिव प्रत्यासी द्वारा गांव में घूम कर प्रचार करने से गांव वासी भयभीत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5