समाचारखाद उपलब्ध ना होने पर एवं धान की खरीदारी ना होने...

खाद उपलब्ध ना होने पर एवं धान की खरीदारी ना होने एवं मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर*



*मिर्जापुर

दिनक 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल के नेतृत्व में मिशन कंपाउड कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है न तो किसानों को खाद उपलब्ध करा पा रही है न तो नौजवानों को नौकरियां दे पा रही है न तो मजदूरों को काम दे पा रही है महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है यह बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक एवं शिव शंकर चौबे ने कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हुई है केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि क्रय केंद्रों न खाद मिल रहा है और न ही धान की खरीदारी हो रही है जिससे किसानों में मायूसी छाया है किसान बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुका है
मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है महंगाई चरम पर हुआ है युवा बेरोजगार हुआ है किसान परेशान हुआ है मजदूरों के पास काम नहीं है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह कांग्रेस नेता सुधाकर सेवादल के प्रदेश सचिव गुलाब पांडे किसान के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन पाठक मिश्रा ज्योति रमेश प्रजापति पप्पू मोनू पटेल शिव शंकर पांडे अमर दुबे आयुष शुक्ला विधि सिंह अशोक धरकार जफर इकबाल कुंज बिहारी उपाध्याय राम पूजन सिंह अंकुर श्रीवास्तव श्यामधर उपाध्याय विजय दुबे पहाड़ी मनीष सिंह राजेंद्र विश्वकर्मा अनुज मिश्रा शबनम अंसारी अभिमन्यु सिंह अबरुन निशा चंद्रशेखर सिंह रामराज अशोक पटेल राजू भारती दिनेश पाल धनुर्धारी यादव नरेंद्र ठाकुर शैलेश पाठक राजू पटेल अब्दुल कयूम।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -