आज दिनांक:13.12.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर हंसवार निवासिनी खुशबू सरोज पत्नी कमलेश सरोज उम्र करीब-28 वर्ष द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर ली गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम एवं थाना जिगना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी वर्ष-2020 में हुई थी जिसकी 02 सन्ताने(पुत्री फूलगेंदा-उम्र करीब-02 वर्ष एवं पुत्र उम्र करीब-06 माह) हैं । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
खुशबू सरोज पत्नी कमलेश 28 वर्ष की लाश फांसी पर से बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5