समाचारखून के छींटे तो कही बदबू तो कही कुत्ते के द्वारा...

खून के छींटे तो कही बदबू तो कही कुत्ते के द्वारा मांस खाते हुए देख-MIRZAPUR

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने यह कह के भी लोगों का मत जुटाने का प्रयास किया कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में समस्त बूचड़खाने व अवैध तरीके से मीट विक्रेता पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी चुनाव परिणाम आए लगभग सवा महीना के पश्चात सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने के अलावा जमीनी हकीकत ज्यों की त्यों है |अभी भी मिर्जापुर नगर विधानसभा क्षेत्र में तमाम ऐसे मोहल्ले हैं जहां की तमाम जनमानस को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने पर कहीं खून के छींटे तो कही बदबू तो कही कुत्ते के द्वारा मांस खाते हुए देख, लोग विचलित होते नजर आ रहे हैं| सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र रामबाग इलाका हो कटरा कोतवाली क्षेत्र का इमामबाड़ा का इलाका हो या फिर नारघाट अप्सरा सिनेमा के सामने ठेले पर जीव को काटकर पकौड़ी तलने का मामला हो | इस बात की चिंता है कि अभी तक मानक के विपरीत खुले में मांस बिक्री पर उचित कार्यवाही ना होने से माहौल वह वातावरण दोनों प्रभावित हो रहा है| हयातनगर से लेकर शबरी चौराहे के पास में भी खुले में मीट बिक्री क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है देखना होगा संबंधित विभाग की नजर इस तरफ कब पड़ती है क्षेत्र के लोगों ने नए जिलाधिकारी से अपेक्षा वयक्त किया है की कब इस क्षेत्र में भी प्रभावी कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं