सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि “गंगा विलास एपिक क्रूज” का चुनार भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है।
हालांकि कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना बहुत देर से लोगों के बीच आई जिसके चलते क्रूज प्रेमियों में मायूसी भी देखी गई।
बताते चलें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सब कुछ सही होता तो लगभग आज सुबह 11:00 बजे तक क्रूज़ चुनार घाट पर पहुंच चुका होता और क्रूज पर सवार विदेशी सैलानी चुनार किले का आनंद लेते होते और उसके बाद मिर्जापुर में आकर कोणार्क होटल में लंच और डिनर भी कर रहे होते।