मिर्जापुर में श्रीमद् राजचंद्र मिशन के तत्वाधान में लायंस स्कूल के सभागार कक्ष में एक नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के तमाम संभ्रांत लोगों के अलावा नगर विधायक व समाजसेवी विश्वनाथ अग्रवाल भी मौजूद रहे |विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां मानवीय संवेदना का अहसास होता है ,क्योंकि ऐसे कार्यक्रम से महात्मा गांधी के महत्व को उनके चरित्र को कार्यशैली को बखूबी एक रंगमंच के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाता है युग पुरुष की उपाधि महात्मा गांधी को दी जाती है महात्मा गांधी ने अहिंसा जैसे आचरण व शब्द का प्रयोग व अनुभव करके पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाने का काम किया जो अनुकरणीय है |
गांधी के अहिंसा जैसे आचरण व शब्द का प्रयोग अनुकरणीय है-विश्वनाथ अग्रवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5