
जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0 सहित लेखपालों के साथ बैठक कर गांव में राजस्व समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश
धारा-24 व 16 के लम्बित प्रकरणो को प्राथमिकता पर कराये निस्तारण
मीरजापुर 16 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब के सभागार में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व तहसीलो से सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के साथ बैठक कर गांव में राजस्व से सम्बन्धित छोटी-छोटी समस्याओ को निस्तारण के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के सरकारी/सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा करना लेखपाल की सम्पूर्ण जिम्मेदारी हैं। उन्होने कहा कि
सभी लेखपाल अपने क्षेत्रान्तर्गत सरकारी जमीनों, चकरोड, तालाब तथा नालें नालियांे पर यदि किसी के द्वारा अवैध रूप कब्जा/अतिक्रमण किया गया हो तो उसे चिहिन्त करते हुये तत्काल खाली कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि यदि लेखपाल अपने गांव में समस्याओं को निस्तारण सुनिश्चित कर दे तो ग्रामीणों को तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाना पड़ें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गांव में अभियान
चलाकर सभी सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराकर लेखपाल यह प्रमाण देंगे कि उनके क्षेत्र में किसी के द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नही किया गया हैं। उन्होने यह भी कहा कि कृषि आवंटन या अन्य कार्य के लिये किसी गरीब को किये गये पट्टे की भूमि को शत प्रतिशत पट्टा धारक को कब्जा सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति, गरीब असहाय, पीड़ित लोगो को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होने कहा कि यदि कही पुलिस बल की आवश्यकता पड़ती है तो उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये पुलिस बल का भी सहयोग प्राप्त करें। उन्होेने कहा कि जहां पर
जिस पद पर कार्यरत है पूरे निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करें। यदि किसी प्रकार की अवैध वसूली व गलत कार्य में संलिप्त होने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि कतिपय पुराने लेखपालों व अधिकारियों राजस्व अधिकारियों के द्वारा पूर्व में गलत/फर्जी ढंग से राजस्व अभिलेखो में हेरा फेरी किया गया था उसे दुरूस्त किया जाय, आगे ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित केा जेल भेजने की कार्यावही की जायेगी।
आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो व जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। निस्तारण आख्या प्रत्येक दशा में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष, तहसीलदार अथवा उप जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से ही सुस्पष्ट टाइप अक्षरों में भेजा जाय। हस्तलिखित रिपोर्ट मान्य नही होगी। उन्होने कहा कि ग्राम
प्रधानों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये लेखपाल व राजस्व निरीक्षक उनकी बातो को सुने अथवा व किसी जन प्रतिनिधि का फोन आने पर भी सुना जाय तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। यदि कोई समस्या किन्ही कारण से निस्तारण योग्य नही हैं तो स्पष्ट रूप से कारण सहित अवगत करा दिया जाय। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्रो में भ्रमण करे तथा राजस्व मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लेखपाल क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रतिदिन अपनी दैनिक डायरी को भरना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी प्रत्येक 15 दिवस पर लेखपालों के दैनिक डायरी का निरीक्षण करें। उन्होने सभी राजस्व निरीक्षक लेखपाल को निर्देशित करते हुये धारा-24 व 16 के मामलों में समय से रिपोर्ट लगाते हुये वादो का निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप
शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार नवनीत सेहारा, तहसीलदार सदर अरूण गिरी सहित सभी तहसीलो के सम्बन्धित लेखपाल राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें।