समाचारगुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार


अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.11.2021 को उ0नि0 लव सिंह चौकी प्रभारी खैरा मय हमराह हे0का0 कमलेश सिंह , हे0का0 संजय यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी सुनील राजभर पुत्र स्व0 भोरिक राजभर निवासी पाहो मुकुन्दपुर थाना कछवां मीरजापुर को घर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कछवां पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त सुनील राजभर को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 24.09.2021 से मीरजापुर की सीमा से 03 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.11.2021 को उ0नि0 रामप्रसाद यादव मय हमराह हे0का0 संजय यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी बनारसी पुत्र मुन्नीलाल निवासी पचोखर थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.11.2021 को उ0नि0 गिरेन्द्र राय व उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह हे0का0 अखिलेश राय, का0 अजय कुमार, का0 अखिलेश कुमार व का0 लल्लन प्रसाद गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-मोलवी पुत्र पांचू, 2-मुन्ना पुत्र महादेव निवासीगण लोहरा थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र, 3-रमाशंकर पुत्र दया कोल निवासी वाट थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.11.2021 को उ0नि0 रमेश राम व उ0नि0 अमरजीत चौहान मय हमराह का0 शैलेन्द्र साहू, हे0का0 धनन्जय राय, म0का0 खुशबू यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-गुलाब पुत्र सुख्खू निवासी मटिहानी थाना मड़िहान मीरजापुर, 2-कलावती देवी पत्नी स्व0 जय सिंह निवासिनी निकरिका थाना मड़िहान मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.11.2021 को व0उ0नि0 सर्वानन्द सिंह मय हमराह हे0का0 भरत सिंह यादव, का0 दुर्गेश खरवार, का0 यशवन्त यादव, का0 मुलायम यादव क्षेत्र की देखभाल एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1-पृथ्वीस उर्फ पिंटू पुत्र किशनलाल, 2-पन्नू उर्फ मुन्ना सोनकर पुत्र गामा सोनकर, 3-टेम्पो उर्फ वीर सिंह पुत्र किशनलाल निवासीगण राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर को राजगढ़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-02
थाना पड़री-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं