नवागत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद का प्रभार ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारीगण से परिचय प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के पदभार ग्रहण करने के पश्चात जनपद वासियों में कानून व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जगी है। पूर्व में भी जिन जिलों में वर्तमान नवागत पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदारी संभाली थी उसको देखते हुए लोगों ने कहा व उम्मीद जताया कि अब मिर्जापुर में कानून का राज होना चाहिए | पीड़ितों की सुनवाई के लिए पुलिस हर वक्त मुस्तैद होगी | कोई भी फरियादी उनसे मुलाकात कर सकता है पुलिस को जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर होना चाहिए |जनपद में अमन शांति का माहोल कायम रहेगा अपराधीयो का स्थान जेल में होना चाहिए |जनता ने भी पुलिस का सहयोग करने की बात कही है |नवागत पुलिस अधीक्षक को जानने वालो ने बताया की न्यायप्रिय पुलिस अघिकारी की छवि के चलते जिन जनपदों में इनके द्वारा पूर्व में अपनी सेवा दी है वहां के व्यपारियो में व्यापार का बेहतर माहोल महसूस किया है |इस अवसर पर पत्रकार वीरेंदर गुप्ता ने गुलदस्ता भेट कर जिम्मेदारी सँभालने पर बधाई दिया है | पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के विंध्याचल मंडल के मीडिया प्रभारी तौसीफ अहमद के द्वारा भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया |
गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5