छानबे उच्च अधिकारियों की उपेक्षा से चार साल से बन रहा गैपुरा फीडर नही हो सका चालू लाखों रुपयो लागत से लाइन बन कर तो 10माह पहले से तैयार है लेकिन केबल के अभाव मे चालू नही हो पा रही है ।विद्युत उप केंद्र विजयपुर से जुडे गोसाईं दास पुर महोखर खम्हरिया दमुआन गैपुरा कलना कठवइया भटेवरा सर्रोई अतरैला बिरोही महुआरी अरगीसरपत्ती सहित दर्जनों गांव के बिजली उपभोक्ताओं को आए दिन लो बोल्टेज व तार टूटने की समस्या का सामना करना पड रहा है । ग्रामीडो को जीतने समय दी जारही है बिजली उसका आधे समय ब्रेक डाउन में ही चला जाता है ।ग्रामीणों की मांग पर समस्या के समाधान के लगभग 15कि मी लम्बे बिरोही फीडर मे एक गैपुरा फीडर अलग बनाने की योजना चार साल पूर्व बनी और कार्य भी वर्ष 2018से चालू हो गया परिणाम रहा कि लगभग 10माह पूर्व लाइन तो किसी तरह बन कर तैयार हो गई लेकिन अब 3सौ मीटर केबल के लिए नया फीडर चालू नही हो पा रहा है और आम बिजली उपभोक्ता परेशान हैं । लोगों मे बिजली विभाग व जन प्रतिनिधियों के प्रति रोष भी है । इस सम्बंध मे एस डी ओ का कहना है कि केबल आने के बाद ही फीडर अलग होगा केबल कब आयेगा भरोसा नही है ।नवनीत तिवारी उद्धव दुबे वी के मिश्र डा एस एन पांडेय पार्थ सिंह प्रदीप पांडेय कमलेश दुबे सुरेस तिवारी सुरेंद्र यादव राजन पांडेय ज्ञानप्रकाश सहित काफी संख्या मे लोगों ने बिजली बिभाग की उदासीनता पर रोष प्रकट करते उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए गैपुरा फीडर चालू कराने की मांग किया है ।
गैपुरा फीडर चालू ना होने से इलाके के लोग परेशान ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5