आज दिनांक 3-4-19 को थाना स्थानीय जीआरपी मिर्जापुर को ट्रेन संख्या 15232 गोदिया एक्सप्रेस के जनरल कोच के बाथरूम में एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 50 वर्ष अचेत अवस्था पड़ा होने की सूचना गार्ड एवं स्टेशन अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा मेमू के माध्यम से दिया गया उक्त व्यक्ति को बाथरूम से निकाला गया रेलवे के चिकित्सा अधिकारी मौके पर आए चेक किए जिसे मृत घोषित कर दिया बाथरूम मृत व्यक्ति की गहनता से तलाशी लिया गया बाथरूम में एक चूहा मारने वाली दवा की एक पैकेट तथा दो खुले रैपर जो बाथरूम के अंदर पड़े थे कोच में मौजूद यात्रियों से पूछताछ किया गया लेकिन इसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पायी पंचायत नामा की कार्रवाई एसआई श्री विनोद कुमार मौर्य द्वारा की जा रही है तथा शिनाख्त हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से किया जा रहा है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत चूहा मारने वाली दवा खाने से हुई है
गोदिया एक्सप्रेस में मिली लाश -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5