घर के अंदर से 35 बकरा और बकरी की चोरी, मिर्जापुर

52

आज दिनांक 27.11.2020 को थाना कछवां पर वादी रमेश पुत्र स्व0 निखद्दी निवासी बजरडीहा थाना कछवां मीरजापुर द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि रात्रि में समय करीब 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच उसके घर से 50 मीटर दूर स्थित कमरे से 35 बकरा व बकरी चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।