समाचारघर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय लड़के को मोटरसाइकिल चालक ने...

घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय लड़के को मोटरसाइकिल चालक ने उतारा मौत के घाट ,मिर्जापुर

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ड्रामलगंज चौकी अंतर्गत देवहट खरका इलाके में अशोक कुमार के पुत्र नंद कुमार उम्र 5 वर्ष अपने घर के बाहर बीते बृहस्पतिवार को खेल रहा था गांव का ही रहने वाला सुरेश नामक

मोटरसाइकिल चालक ने घर के बाहर खेल रहे नंदकुमार को धक्का मारा ।बताया गया कि नंदकुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।
इस घटना के बाद नंद कुमार के माता पिता का छाती पीट-पीटकर बुरा हाल हो गया इलाके के लोगों के मुताबिक अशोक मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार से घर चलाने का कार्य करता था ।


घर का इकलौता बेटा नंद कुमार के सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद परिजनों का हाल रो रो के बेहाल हो चुका है ।
अब सिर्फ अशोक को दो बेटियां ही बची है इलाके के लोगों ने पुलिस से संपर्क साधने का प्रयास किया देर तक पुलिस के पहुंचने के बाद आज सुबह मृतक नंद कुमार की लाश ड्रामलगंज चौकी पर मगाई गई ।

नंदकुमार के परिजनों की मांग है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने के दुष्परिणाम के चलते नंद कुमार की मौत होने की बात कही जा रही है ।

गरीब घर से होने के नाते नंद कुमार के माता पिता ने मुआवजा की भी मांग की है अभी तक मोटरसाइकिल चालक सुरेश पुलिस की पकड़ से दूर है जबकि घटना में शामिल मोटरसाइकिल भी पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं