*अनुमानित कीमत ₹ 1 लाख 80 हजार के अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः08.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक मडिहान मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मडिहान थाना क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1.अनिल कुमार सोनकर पुत्र साधुराम सोनकर निवासी राजपुर आमघाट थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर 2.मुकेश मौर्या पुत्र ललई मौर्या निवासी कतरन पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा कीमत करीब ₹ 1.80 लाख बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मडिहान पर मु0अ0सं0-16/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*विवरण पूछताछ —*
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा खरीद कर लाते है और जिसे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घूमकर व अपने आस-पास के क्षेत्रों में बिक्री करते है । जिससे अर्जित धनराशि को आपस में बाँटकर अपनी भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति एवं जीविकोपार्जन करते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1.अनिल कुमार सोनकर पुत्र साधुराम सोनकर निवासी राजपुर आमघाट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-32वर्ष।
2.मुकेश मौर्या पुत्र ललई मौर्या निवासी कतरन पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-20वर्ष।
*बरामदगी विवरण —*
08 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा।
₹ 5850 नगद व 03 अदद मोबाइल(जामा तलाशी)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय थाना मडिहान मय पुलिस टीम।