चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया,

35

*दिनांक 04.01.2020 को समय 23.00 बजे थाना मड़िहान अन्तर्गत वन विभाग मे क्लर्क रामप्रसाद पासवान पुत्र स्व0 जानकी निवासी विशुनपुरा बाजार थाना बगहुस घाट जनपद देवरिया उम्र-54 वर्ष की तबियत अचानक खराब होने पर पड़ोसियों द्वारा उनको उपचार हेतु CHC मड़िहान लाया गया जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया, आज दिनांक 05.01.2020 को थाना स्थानीय पर मेमो प्राप्त होने थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*