समाचारचीनीहवा इनारा से लेकर डंकिन गंज चौराहे के निवासी अपने पते में...

चीनीहवा इनारा से लेकर डंकिन गंज चौराहे के निवासी अपने पते में भगवान दास बरनवाल मार्ग लिखें



मिर्जापुर बरनवाल सेवा समिति के प्रयास के चलते मिर्जापुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भगवानदास बरनवाल के नाम से घोषित सड़क का पुनः शीला पट्ट का जीर्णोद्धार कराया जाएगा । चीनीहवा इनारा से लेकर डंकिन गंज चौराहे के इलाके के नाम को भगवानदास बरनवाल के नाम से जाना जाएगा ।उपरोक्त बातें मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा ।आज डंकिन गंज चौराहे पर बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में भारी संख्या में बरनवाल समुदाय के लोग चौराहे पर मौजूद थे ।अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर बरनवाल समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल के द्वारा किए गए मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि धनतेरस के दिन स्वर्गीय भगवानदास बरनवाल का सिला पट्ट लगाया जाएगा ।बताते चलें कि डंकिन गंज चौराहे से लेकर चीनी हवा इनारा तक का रोड अब भगवानदास बरनवाल के नाम से जाना जाएगा

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं