VIRENDRA GUPTA-
चुनार- चोपन रेल लाइन का विद्युतीकरण पूर्ण, सुरेश अंगाड़ी रेल राज्य मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय
मंत्री अनुप्रिया पटेल 8 फरवरी को करेंगी लोकार्पण
2014 में सांसद बनने के बाद अनुप्रिया पटेल ने संसद और रेल मंत्रालय में इस मामले को प्रमुखता
से उठाया था
मिर्जापुर, 4 फरवरी
चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। माननीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल 8 फरवरी को चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युटी करण का लोकार्पण करेंगी और इस मौके पर चुनार स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री बेंगलूरू से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस समारोह में सोनभद्र से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल भी अपने संसदीय क्षेत्र के राबर्ट्सगंज स्टेशन पर उपस्थित रह कर हरी झंडी दिखायेंगे ।बता दें कि 2014 में मिर्जापुर की सांसद चुने जाने के बाद अनुप्रिया पटेल ने संसद में चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का मामला उठाया था। तत्पश्चात मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने इस परियोजना का शुभारम्भ कराया। लगभग 129 करोड़ रुपए की लागत वाली लगभग 100 रूट किमी लंबी इस परियोजना के संपन्न होने पर अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद के विकास में एक और कड़ी जोड़ी गई ।
अनुप्रिया पटेल का कहना है कि चुनार-चोपन रेलमार्ग के विद्युतीकरण होने से इस रूट पर तेज रफ्तार की ट्रेन चलेंगी। साथ ही मुगलसराय रेलखंड पर किसी समस्या के दौरान विकल्प के तौर पर महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त करने की बजाय इस ट्रेक के जरिए रवाना किया जा सकेगा। अब चुनार में ट्रेनों को इंजन भी नहीं बदलना पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी। चुनार स्टेशन पर देर तक गाड़ियों को खड़ा नहीं करना पड़ेगा। अब इस रेलखंड पर त्रिवेणी इक्स्प्रेस सहित सभी ट्रेन समय से चलेंगी और अपने गंतव्य पर समय से पहुंच जाएगी।
रेल राज्य मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 8 फरवरी को करेंगी लोकार्पण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5