चुनार चौराहे पर सड़क दुर्घटना में दोनों घायलों को भेजा गया ट्रामा सेंटर -मिर्जापुर

88

*आज दिनांक 13.11.2019 को समय लगभग 07.50 बजे अहमद पुत्र खुर्शीद आलम निवासी बूढ़ादेई थाना अहरौरा व रामपति पुत्र रामचंद्र निवासी मिर्जापुर, जो दोनों लोग चुनार चौराहा अहरौरा रोड पर खड़े थे रावट्रसगंज से आने वाली ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने से घायल हो गए हैं, सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर, घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें राम पति पुत्र रामचंद्र की हालत सीरियस है जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में कराया जा रहा है, बाद उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रवाना किया गया।*