मिर्जापुर आज दिनांक 6/3/ 2018 को पुलिस ने नारायणपुर बस स्टैंड थाना अदलहाट से चोरी का सामान ले जा रहे एक युवक जितेंद्र सिंह पुत्र प्रभु नारायण सिंह निवासी भभुआ थाना जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया है ।बताया गया कि अभियुक्त ने दिनांक 28/ 12/17 को वादी राकेश पटेल को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास से एक लैपटॉप एक मोबाइल व ₹5000 नगद ले लिया था ।अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त चोरी का एक लैपटॉप एक मोबाइल बरामद किया गया है।
चोरी का एक लैपटॉप एक मोबाइल बरामद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5