वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310
*
अहरौरा(मीरजापुर) अहरौरा पुलिस ने शनिवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार। एस आई विमलेश सिंह व कास्टेबल मनीष सिह ने गांव विन्दानपुरवा सरिया थाना अहरौरा के रहने वाले संजय को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि लंका वाराणसी क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी एक माह पूर्व हुई थी ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज मोटरसाइकिल सहित बाईक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।