समाचारचोरी हुए नगदी व जेवर की शत-प्रतिशत बरामदगी, गैंग के 06 सदस्य...

चोरी हुए नगदी व जेवर की शत-प्रतिशत बरामदगी, गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार

*ऑटो यात्रियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, चोरी हुए नगदी व जेवर की शत-प्रतिशत बरामदगी, गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार —*


थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.06.2023 को वादी रामबाबू यादव पुत्र भुल्लन प्रसाद यादव निवासी टिकरी अकोढ़ी थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज द्वारा अपनी पत्नी के साथ ऑटो में सवार होकर ससुराल जाते

समय उनके बैग से पत्नी के आभूषण व नगदी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-39/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः12.06.2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस

द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आयें घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों के ऑटो और मोटरसाइकिल से सवार होकर कहीं जाने के सम्बन्ध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर

ऑटो एवं मोटरसाइकिल सवार 06 अभियुक्तों 1.मो0ताजिम, 2.आमिर, 3.करीम, 4.घनश्याम, 5.अकबर व 6.उमेश कुमार वैश्य को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0-39/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल(एक अदद करधन, दो अदद छागल, एक अदद अंगूठी, एक अदद लॉकेट तथा ₹ 3500/- रू0 नगद) बरामद किया गया । गिरफ्तार

अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त ऑटो वाहन संख्याःUP70HT1974 व मोटरसाइकिल वाहन

संख्याःUP70FC6163 के वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग/गिरोह है जो सुनियोजित ढंग से ऑटो में यात्रियों को बैठाकर उनके गन्तव्य को ले जाने के दौरान उनका सामान, पैसा, पर्स इत्यादि को मौका देख चोरी कर लेते है । चोरी की सामानों को उमेश

कुमार वैश्य को बेच देते है तथा जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । जिनके द्वारा पूर्व में जनपद रीवा मध्य प्रदेश, प्रयागराज, मीरजापुर , चित्रकूट, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है तथा कई बार जेल भी जा चुके है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*


1.मो0ताजिम पुत्र मो0अहमद निवासी बुदावा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-28 वर्ष ।
2.आमिर पुत्र रियाज निवासी बुदावा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-21 वर्ष ।
3.करीम अंसारी पुत्र असगर अली निवासी करमा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-33 वर्ष ।


4.घनश्याम पुत्र हजारीलाल निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-38 वर्ष ।
5.अकबर पुत्र मोहिद्दीन निवासी करमा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-20 वर्ष ।
6.उमेश कुमार वैश्य पुत्र लखनलाल वैश्य निवासी जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-43 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*


 चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल बरामद (01 अदद करधन, 02 अदद छागल, 01 अदद अंगूठी, 01 अदद लॉकेट तथा ₹ 3500/- रू0 नगद).
 ऑटो वाहन संख्याःUP70HT1974 व मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP70FC6163.
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-39/2023 धारा 379,411 भादवि थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास —*
*अभियुक्त मो0ताजिम उपरोक्त—* मु0अ0सं0-134/2022 धारा 380,411,414,457 भादवि थाना घूरपुर जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
*अभियुक्त करीम उपरोक्त—* मु0अ0सं0-93/2023 धारा 379,511 भादवि थाना घूरपुर जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
*अभियुक्त घनश्याम उपरोक्त—*


1.मु0अ0सं0-290/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
2.मु0अ0सं0-19/2021 धारा 380,411,457 भादवि थाना मेजा जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
3.मु0अ0सं0-84/2021 धारा 379,411 भादवि थाना मेजा जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
4.मु0अ0सं0-92/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मेजा जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
5.मु0अ0सं0-398/2022 धारा 2/3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधि0 थाना मेजा जनपद यमुनानगर(कमिश्नरेट प्रयागराज)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

you

उप-निरीक्षक उदय नारायण सिंह थाना ड्रमण्डगंज, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं