समाचारचोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया -पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह

चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया -पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में थानाध्यक्ष म्योरपुर गगनराज सिंह पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह के निर्देशन में चोरों के खिलाप चलाये जा रहे अभीयान के तहत चोरी के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आपको बतादे कि थानाअध्यक्ष म्योरपुर गगनराज सिंह ने खुलासा कर बताया कि पूर्व में हुई चोरी सुनील कुमार ओझा के यहाँ जो गुप्त सूचना मिलने क बाद उन्हें आश्रम मोड़ के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया दोनो चोरो का नाम (1)श्रीकांत निवासी रासपहरी (2) जवाहर बैसवार निवासी नेमना धारा 379/411

रिपोर्टर- हरीशचन्द गुप्ता -सोनभद्र

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं