समाचारछात्रों के,अप्रैल मई-जून की फीस के मामले में बड़ा निर्णय

छात्रों के,अप्रैल मई-जून की फीस के मामले में बड़ा निर्णय

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता
मिर्जापुर लाक डाउन के चलते छात्रों के हित में सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के चलते छात्रों के अभिभावकों में भारी सांत्वना देखा जा रहा है। जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल द्वारा समस्त प्रबंधक व प्रधानाचार्य सीबीएससी एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद मिर्जापुर में लाक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों के द्वारा उनका कारोबार व रोजगार प्रभावित होने के दृष्टिगत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की फीस अप्रैल-मई व जून 2020 जो अप्रैल 2020 में ही पूर्व वर्षों की भांति जो जमा कराया जाना था, उक्त के समय अवधि बढ़ाए जाने की मांग की मांग की गई है ।जनपद मिर्जापुर में लाक डाउन के कारण अभिभावकों एवं उनके परिजनों के समस्या को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय को आदेशित किया कि वर्ष 2020 , 2021 में छात्रों की फीस अप्रैल मई व जून 3 महीने की फीस अप्रैल में जमा ना कराएं ।उक्त दशा में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं