छात्र नेता समीक्षा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए

213

9453821310-रामचरित मानष के पाठ का नतीजा है की आज मानवीय धर्म जिन्दा है ये बात मिर्ज़ापुर की छात्र नेता समीक्षा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की हिन्दू धर्म में इस माह का बड़ा ही महत्व है इस माह करए गए रामचरित मानष का पाठ सभी के लिए लाभकारी होता है इसका लाभ सिर्फ करने वालो को ही नहीं अपितु समस्त जगत इसका भागीदारी हो जाता है छात्र के पिता ने बताया की दूर दराज से लोग कथा सुनने आते है आज समापन पर प्रसाद समाहरोह का आयोजन किया गया है जिसमे नरेंद्र मिश्रा,प्रतिमा मिश्रा,छात्र नेता अभिषेक यादव, जाह्नवी तिवारी ,सपा नेता राजू चौबे ,प्रभाकर दुबे,अंशु दुबे,व जनपद के अन्य गणमान्य जान मौजूद रहे |