समाचारजनपद मिर्जापुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव की मार्मिक अपील

जनपद मिर्जापुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव की मार्मिक अपील


*मीरजापुर में जिस रफ्तार से कॉविड १९ का संक्रमण फैल रहा हैं वो अत्यंत गंभीर समस्या है खास कर समाज में ४०+के आयु के ७०% लोग शुगर बीपी आदि बीमारियों के साथ जीवनयापन कर रहे हैं और covid 19 के दिशा निर्देश के पालन की लापरवाही ही मुख्य कारण है जब तक आपको जीवन के मूल्य आभास नहीं है तभी तक आप इस तरह की लापरवाही कर के आप और समाज को खतरे में डाल रहें। कृपया आप याद कीजिए फर्स्ट लॉक डाउन क्या उसी तरह से आप और हम नही रह सकते हैं क्योंकि यदि इस माह हम सबने मिलकर covid 19 के दिशा निर्देशों का पालन नही किया तो स्थिति कितनी भयानक होगी शायद कल्पना न होगी लखनऊ वाराणसी प्रयागराज कानपुर आगरा आदि महानगरों के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में covid मरीजों के लिए बेड नही है। इसलिए आप अपने दिल दिमाग से फर्स्ट लॉक डाउन मान कर के अपने को अपने इष्ट मित्रों को बचाने के संकल्प लीजिए। किसी भी व्यक्ति को किसी भी चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो तो मुझे प्रातः 7बजे से रात्रि 10बजे तक निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है, डा अरविंद श्रीवास्तव 9415205533* घर में रहें सुरक्षित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं