समाचारवि0ख0 सिटी में भी दो दिवसीय मेला -MIRZAPUR

वि0ख0 सिटी में भी दो दिवसीय मेला -MIRZAPUR

9453821310-मीरजापुर 14 अप्रैल 2018 ( उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय लांेककल्याण मेला एवं प्रदर्शनी लगाकर ग्राम स्वरोजगार अभियान का सुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्याणपर कर जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे द्वारा लोककल्याण मेला का भ्रमण कर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। वि0ख0 सिटी में भी दो दिवसीय मेला के पहले दिन मेला प्रभारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी,धर्मेंद्र कुमार एडीओ कॉपरेटिव,स्थापना लिपिक नंदलाल एवं सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,मूलचंद यादव,अक्षैवर नाथ यादव एवं एडीओ समाज कल्याण आदि लोग उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में उपथित लोगो को सम्बन्धित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर,एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे। इन्होने देश में व्याप्त छुआ छूत जातिवाद को मिटाने के लिये तथा अपना पूरा जीवन गरीबो, दलित व पिछडी जात के हक को दिलाने लिये कडी मेहनत की। अपने कडी मेहनत के व कर्तव्यनिष्ठ के बल पर व अच्छे कामा े के चलते 1990 में देश के सबसबे बडे सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। उन्होने कहा कि बिना शिक्षा प्राप्त किये किसी भी व्यक्ति का विकास सम्भव नही है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद उनके विद्वता को देखते हुए डा0 भीम राव अम्बेडकर को संविधान गठन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। आज भारत का संविधान विश्व के प्रत्येक देशो में सबसे अच्छा संविधान माना जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर यह संकल्प ले कि जो जिस पद पर है उस पद की गरिमा को बनाये रखते हुए पूरे इमानदारी के साथ कार्य करें और दूर दराव से आये हुए गरीब व्यक्तियो क बातो को गम्भीरता पूर्वक सुनकर समस्याओ का निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने लोककल्याण मेला का चर्चा करते हुए कहा कि उ0प्र0, सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर तहसील, ब्लाक, स्तर पर लोककल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय लोककल्याण मेला का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिन के अवसर पर लगाया गया है ताकि लोगो को बाबा साहब के जीवनी के बारे में जानकारी के साथ ही प्रदेश सरकार के योजनाओ एक वर्ष की उपलब्धियो व नितियो के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होने कहा कि जब तक गांव के दूरस्त प्रत्येक मजरो तक प्रत्येक व्यक्ति को योजना के बारे में जानकारी नही होगी तब तक वे उसका लाभ उठा नही पायेंगे। योजनाओ की जानकारी देने तथा उसका लाभ पात्र व्यक्तियो तक पहुचान की दिशा में लोककल्याण मेला व प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण कडी साबित होगी। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी राजित राम प्रजापति, परियोजना निदेशक डा0 हरिचरन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वर द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला कोआर्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति सुभद्रा कुमारी, सूर्यमनी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने-अपने विभागी योजनाओ के बारे में जानकारी दी।। प्रदर्शनी में जिला सूचना कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी नगायी गयी तथा एक साल नई मिसाल नामक प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना, पोषण मिशन, आशा ज्योति केन्द्र, दिव्यांगजन कल्याण, पंचायती राज, समाज कल्याण, कृषि विभाग, पशु पालन, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन सहित अन्य विभागो के प्रदर्शनी/ स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम स्थल पर लोक गायक बद्री कवि व उनके साथी द्वारा योजनाओ पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया तथा सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित एल0ई0डी0/वीडियो प्रचार वाहन द्वारा प्रदेश सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर प्रचार-प्रसार किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं