समाचारजन चौपाल लगा कर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी-MIRZAPUR

जन चौपाल लगा कर सरकारी योजनाओं की दी जानकारी-MIRZAPUR

छानबे क्षेत्र के नीबीगहरवार गांव मे जन चौपाल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जन समस्याओं को सुना गया तथा निराकरण कराने की बात कही गई ।मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष शिव चंद्र मिश्र ने केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।गैपुरा के मंडल अध्यक्ष राम अवध पांडेय ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया ।ग्राम प्रधान आनन्द सिंह गुड्डू ने गांव की विकास पर जोर देते हुए गंगा घाट पानी निकासी नीबीगहरवार विहसड़ा मार्ग लगभग एक किमी जर्जर कट स्टोन की जगह सीसी रोड की बात कही ।सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अवनीष यादव ने शासन की नीतियों योजनाओं की जानकारी दी ।चौपाल मे प्रेमचंद पांडेय विनोद उपाध्याय विकास जायसवाल भाष्कर सिंह ने अपना विचार प्रकट किया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं