मीरजापुर 25 जनवरी 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 27 जनवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत भरपुरा, चेन्दुली विकास खण्ड मझवा में बंधवा, दुनाई विधानसभा मझवा नगर विकास खण्ड सिटी के अर्जुनपुर, अघौली विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में अनुरूद्धपुर पूरबपट्टी, सागर पट्टी, विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत कसधाना, चेहरा विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में खरिहट कला, धोबहा देवघटा विकास खण्ड हलिया में सहजी, भटपुरवा विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में सरसा, बनकी, विकास खण्ड राजगढ़ में दरबान, लूसा विधानसभा मड़िहान/चुनार विकास नरायनपुर में पथरौर, नीवी देवरिया, विधानसभा चुनार विकास सीखड़ में डोमनपुर, खैरा विकास खण्ड जमालपुर डेढ़ौना, मदरा में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
जन सुनवाई हेतु 27 जनवरी को किया जायेगा ग्राम चैपाल का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5