मिर्ज़ापुर में ग्राम मानिकपुर के सीवान में 17/18/06/2017 की रात को अजय कुमार निवासी ग्राम मानिकपुर थाना अहरौरा मिर्ज़ापुर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है ।आपको बता दे की अभ्युक्तत दिनेश कुमार निवासी ग्राम डेहरी कला थाना अहरौरा व् उसकी पत्नी अनीता ने मिलकर रात 11:30पर अजय कुमार उर्फ़ बबलू की हत्या को अंजाम दिया ।जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार अपनी पत्नी से जबरदस्ती प्रेम सम्बन्ध बना लेने को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर पत्नी के फोन से ही झांसा देकर अजय को बुलाकर नायलॉन की रस्सी से गले में कसकर हत्या कर देता है ।पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने मामले की छानबीन कर दोनों अभियुक्तों दिनेश कुमार व् उसकी पत्नी को 21/06/2017 को घटना में प्रयुक्त दोनों के मोबाईल फ़ोन ,मृतक का मोबाईल फ़ोन व् घटना में प्रयुक्त नायलान की रस्सी के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा स्थानीय थाना में मु.अ.स.196/17धारा 302/201 भा. द. वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत था विवेचना में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है ।
जबरदस्ती प्रेम सम्बन्ध बना लेने को लेकर अपनी पत्नी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5