समाचारजमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे,...

जमीनी विवाद के मामले में दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे, कई घायल- मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

*आज दिनांक 24.01.2021 को समय लगभग 18.40 बजे थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के 1-अनारा देवी पत्नी मंगली यादव उम्र-45 वर्ष 2- गीता पत्नी दिनानाथ उम्र-38 वर्ष 3-अमृतलाल पुत्र सुक्खु उम्र-65 वर्ष 4- दीनानाथ पुत्र अमृतलाल उम्र-67 वर्ष समस्त निवासीगण देवरी थाना पड़री मीरजापुर को चोटे आयी, सूचना पर थाना प्रभारी पड़री व यूपी 112 द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हे घर भेज दिया गया एवं द्वितीय पक्ष से 1-पिंटू तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी,2-अंकित तिवारी पुत्र कलेक्टर तिवारी निवासीगण देवरी थाना पडरी को भी चोटे आयी है, दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं