दिनांक 21 अक्तूबर को रात 11:00 बजे सुरेश पाल व संतोष पाल के द्वारा अपने पिता दुखरन पाल(निवासी—ग्राम भवानीपुर,पोस्ट विंध्याचल, मीरजापुर) को बहुत ही दर्दनाक तरीके से पीटा गया।
तत्पश्चात जिला अस्पताल मीरजापुर में भर्ती कराया गया।आज दिनांक 22 अक्तूबर को सुबह लगभग 04:30 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मृत्यु की सूचना के बाद पुलिस मृतक दुखहरण के घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पुत्र घर से फरार हो चुके हैं इलाके के लोगों का कहना है कि मृतक दुखहरण ने जमीन बेच दी थी । मृतक के 4 पुत्र है जिसमें दो बच्चों जमीन बिक्री के पक्ष में थे और दो लोग जमीन बेचने के खिलाफ थे।
खिलाफत करने वाले दोनों बेटों ने अपने पिता दुखहरण को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई ।
हालांकि मृतक द्वारा बिक्री की हुई संपत्ति से 10 बीघा जमीन अन्ययंत्र कहीं ले रखा है यह भी इलाके के लोग कहते सुने गए।
हत्यारे लड़को कों सजा मिलना चाहिए।
Thanku