समाचारजमुई मार्ग पर मोटरसाइकिल और डंफर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार...

जमुई मार्ग पर मोटरसाइकिल और डंफर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक की दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 12.06.2021 को समय 06.00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत अहरौरा जमुई मार्ग पर भगवती देई के पास अज्ञात डंपर द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया, जिससे मोटर साइकिल सवार शेरू साहनी पुत्र लखन उम्र 22 वर्ष निवासी सिवार थाना चुनार की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अजय साहनी पुत्र प्रेम उम्र 20 वर्ष निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार घायल हो गये। सूचना थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया। मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं