समाचारजिलाधिकारी के पहुॅचने की सूचना मिलते ही भागे खनन माफिया-MIRZAPUR

जिलाधिकारी के पहुॅचने की सूचना मिलते ही भागे खनन माफिया-MIRZAPUR

मीरजापुर, 06 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज समाचार पत्रों में अवैध खनन के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार व विभिन्न सूत्रों से मिली सूचना पर अवैध खनन करने वालों पर औचक छापा मारने पहुॅचें, जहां पर जिलाधिकारी के छापा डालने की सूचना व दूर से ही गाडी देख खनन का कार्य कर रहे मजदूर व छेकेदार भाग निकले। निरीक्षण के दौरान कहीं एक या दो मजदूर मिले जिनसे पूछ-तांांछ की गयी, जिलाधिकारी आज अपने आवास प्रातः 10-30 बजे निकल कर सीधे लहौरा ग्राम पंचायत में हो रहे अवैध खनन का निरीक्षण किया जहां पर कोई मजदूर व कोई व्यक्ति नहीं मिलने के कारण खनन अधिकारी से जाॅंच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, इसी प्रकार ढेकवा बन्धा पर जा कर हो रहे खनन का निरीक्षण किया, जिला पर खान अधिकारी द्वारा गया कि यहां पर 12 लोगों को लीज प्अ्टा दिया गया हैं, निरीक्षण के दौरान सही पाया गया, परन्तु जिलाधिकारी ने कहा कि प्अ्टा में दिये गये क्षेत्रफल की पैमाइश करा लें ताकि जितना पट््टा दिया गया हैं ताकि अपने क्षेत्रफल के अन्दर ही खनन कर सके। इसके बाद जिलाधिकारी मडिहान तहसील के लगभग 500 मीटर पीछे हो रहे खनन व केशर का निरीक्षण किया गया, वहां पहुॅचने पर कोई ठेकेदार व लीज व केशर मालिक नहीं मिला, पहुॅचने ऐसा प्रतीत हुआ कि यहां पर पहलेे ही आने सूचना लोगों को लग चुकी हैं हाला कि क्रेशर प्लांट पर पहुॅचने के पहने पानी आदि छिडकाव कर दिया गया था, जिस पर जिलाधिकारी सीधे जनपद मुख्यालय के लिये वापस हो गये, जिलाधिकारी द्वारा खनन सर्वेयर के द्वारा बताये गये स्थान पर न ले जाने पर कडी फटकार लगायी,। इस अवसर पर खनन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खनन सर्वेयर भी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं