समाचारजिलाधिकारी द्वारा थाना को0 कटरा का किया आकस्मिक निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी द्वारा थाना को0 कटरा का किया आकस्मिक निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 06.02.2020 को जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा को0 कटरा थानें का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, कार्यालय के अभिलेख को चेक किया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, बैरिक, मेस, हवालात,बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया व थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये,थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी को थाने के मुकदमों, प्रार्थना पत्र व थाने पर आने वाले विवादों में त्वरित कार्यवाही करते हेतु, निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को0 कटरा सहित थानें के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं