VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 16 दिसम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज अपराह्न लगभग 3.30 बजे कछंवा में खादृय विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों के अनुसार पाया गया कि आज इस केन्द्र पर कुल 09 किसानों के द्वारा 525 कुन्तल 20 किलो धान खरी द की गयी थर मौके पर कृषक सत्येन्द कुमार सिंह निवासी बरैनी के 35 कुन्जल धान का तौल किया जा रहा था। केन्द्र प्रभारी श्री रविशंकर सिंह ने बताया कि इस केन्द्र पर अब तक 2841 कृषकों से 11866.80 कुन्जल धान की खरीद की जा चुकी है।
निरीक्षण के समय उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्ष 2020-21 में धान खरीद के लक्ष्य 261250 मैट््िरेक टन को पूर्ण करने हेतु अब तक कुल 94 स्वीकृत क्रये केन्द्रों में से 83 पर धान खरीद शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दैनिक खरीद 4000 मीट््िरक टन से अधिक हो रही है। स्ािापित 11 क्रय केन्द्रों पर शीध्र ही खरीद प्रारम्भ्। करने का प्रयास चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्बर 2020 तक कुल 7238 किसानों से 39048 मीट््िरेक टन खरीद हो चुकी है जो लक्ष्य का लगभग 15 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि हमारी खरीद प्रति किसान औसत 53.95 कुन्तल है जो विगत वर्ष की प्रति किसान औसत के आधे से भी कम है, जिससे स्पश्ट है कि बडे कृषकों के साथ-साथ छोटे कृषकों को खरीद में प्राथमिकता मिल रही है जिसे हम आगे भी खरीद का मुख्य आधार बनाये रखेगें। उनहोंने बताया कि खाद्य विभा्रग, यू0पी0एग्रो, पी0सी0एफ0, मण्डी, एफ0सी0आई0, नेफेड, व एन0सी0सी0एफ0 के केन्द्रों को तीन-तीन कांट व अन्य के एजेसिंयों को दो-दो कांटे के क्रय की अनुमति दी गयी है। तीन कांटों पर अधिकतम् 108 मीट््िरक टन तथा दो कांटों पर 72 मैट््िरेक टन तक खरीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर प्रथक-प्रथक नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं। बताया कि उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को सतत् भ्रमणशील रहते हुये राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के माध्यम से छोटे किसानों को केन्द्र पर बेचने हेतु प्रोत्साहित करने व लाने हेतु निर्देशित किया गया है।
कछंवा क्रय केन्द्र के निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाये गये तथा 14 मजदूरों के साथ उपस्थित कार्यरत पाये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से वार्ता भी की गयी। किसानों द्वारा किसी समस्या से अवगत नहीं कराया गया। केन्द्र पर तीन हजार कुन्तल से भी अधिक धान अभी डिलीवरी नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि डिप्टी आर0एम0ओ0 से समन्वय स्थापित कर इसे शीध्र ही राइस मिल पर भेजवाना सुनिश्चित कराये जिससे धान क्रय हेतु अधिक जगह मिल सके तथा मौसम को देखते हुये धान को बचाया जा भी जा सके।