
निर्माण के दौरान पुराने वी0आई0पी0 मार्ग पर बैरीकेटिंग के आगे नही जायेगा कोई वाहन
मीरजापुर 04 मई 2022- मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर का निर्माण कार्य प्रगति पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज विन्ध्याचल पहुॅचकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुराने वी0आई0पी0 मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के उपरान्त भी कई गाड़िया बैरीकेटिंग के आगे ले जाकर मन्दिर के पास रोका गया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कोई भी वी0आई0पी0 अथवा साधारण गाड़ी बैरीकेटिंग के आगे नही जायेगा आगे से निरीक्षण के दौरान यदि कोई गाड़ी पाया जाता है तो उसका चालान करते हुये ड्यूटी पर तैनात सम्बन्धित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सड़क में प्रयुक्त होने वाली सरिया, सड़क की मोटाई तथा फर्श पर लगाये जाने वाले पत्थर की गुणवत्ता को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर सी0सी0 रोड व पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार परिक्रमा पथ पर पत्थर का पिलर भी खड़ा कर दिया गया है शेष कार्य प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा पक्का घाट, कोतवाली गली, पुरानी वी0आई0पी0, नये वी0आई0पी0 मार्ग चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य चलने तक पुराने वी0आई0पी0 मार्ग आवागमन पूर्णतया बन्द रखा जाय। किसी वी0आई0पी0 के आगमन पर नये वी0आई0पी0 मार्ग के इन्ट्री प्वाइंट पर गाड़ियो को खड़ा कर दर्शन कराया जाय ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आने पाये। जिलाधिकारी ने बताया कि विन्ध्य कारीडोर शासन की प्राथमिकताओ मे है वर्तमान में विन्ध्य कारीडोर का कार्य तेजी से चल रहा है आने वाले सभी बाधाओ का समाधान करा दिया गया है। प्रारम्भ में सीवर लाइन के पाइपो के बिछाने के कारण कुछ समस्याए थी परन्तु पाइन लाइन बिछाने के वह भी समस्या समाप्त हो गयी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि विन्ध्य कारीडोर का कार्य निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, राजकीय निर्माण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।