समाचारजिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की की समीक्षा-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की की समीक्षा-MIRZAPUR

मीरजापुर, 04 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्र्रम, कानून व्यवस्था तथा कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि सडक व भवन जो भी निर्माण की स्वीकृति प्रापत हो गयी है अभियान चलाकर कार्य प्रारम्भ करा दें ताकि कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल निगम की समीक्षा के दौरान कहा कि ददरी पेयजल योजना को 31 जनवरी तथा शेष 11 परियोनाओं को फरवरी के अन्त तक किसी भी दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। उन्हों अधिशासी अभियन्ता जलनिगम को कडी फटकार लगाते हुये कहा कि फरवरी के अन्त तक पूर्ण न होने पर जिम्मेदारी फक्सि करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही की जायेगी। सामूहिक बीमा योजना में खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा दिये गये लक्ष्य की सूची उपलब्ध न कराये जाने पर 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, निर्धारित समय के अन्दर प्राप्त न होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार स्ट््रीय लाइट नगरीय में पअेक्षित प्रगति न लाने पर ई0ओ0 नगर पालिका पर भी कडी नाराजगी व्यक्त हुये जरवरी के अनत तक किसी भी दशा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। अमृत योजना में भी प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि जो सडकें खेदी जा रही है उस पर तत्काल मिट्टी डालकर लेबलिंग किया जाये। विभिन्न पेंशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला प्रावेशन कार्यालय में नये पेंशनरों के 4000 तथा वृद्धावस्था के नये पेंशनरों के 600 पेंडिंग होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया सभी पेंशन स्वीकृत कर शासन को भेज दिया गया है फरवरी माह के अन्त तक लाभार्भियों के खाते में पैसा चला जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने मुख्यालय स्तर पर स्वयं पेरवी कर पेंशन भेजवाना सुनिश्चि करायें। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति, सहित सभी छात्रवृत्तियों को छात्रों के खाते में शत प्रतिशत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोवशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि महिला उत्पीडन पर सूचना मिलते ही गाडी सहित टीम भेज कर मामले का निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर राज्य वित्त एवं 14 वां वित्त आयोग द्वारा कराये गये कार्यो की सूीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड से कम से कम पाॅंच बडे ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यों का सत्यापन जिला पंचायत राज अधिकारी अपने स्तर से कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मनरेगा, राष्ट््रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कहा गया कि एनआरएलएम में एक सप्ताह के अन्दर कम से कम 75 प्रतिशत की प्रगति सुनिश्चित की जाये। बैठक में स्वास्थ्य सुविओं सहित कृषि, राष्ट््रीय खद्य सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना, नेडा, आईएस0, विभागों की भी समीक्षा की गयी। धान क्रय केन्द्र की समीक्षा में बताया गया कि आज तक एक लाख 02 हजार 800 मैट््िरक टन की खरीद कर ली गयी है जो निर्धारित लक्ष्य का 40 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करें ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो व 50 लाख के उपर के निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कुपाषित गांवों को गोद लिये अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपेन-अपने गांवों में पेंन्ट माई टायलेट के तहत शौचालयों पर पेंटिंग तथा कुछ चित्र अवश्य बनायें। ताकि स्वच्छ शौचालय कों साकार किया जा सके। इसके अलावा राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण, खनन आदि की भी समीक्षा की गयीं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आरडी0ए0, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————————————

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं