मीरजापुर, 19 अक्टूबर, 2019- जलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज शहर कोतवाली व उसके बाद पुलिस लाइन स्थित महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। शहर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगन्तुक रजिस्टर व जन शिकायत रजिस्टर का निराीक्षण किया। रजिस्अर के प्रथम पेज पर रजिस्टर के समस्त पेज संख्या प्रमाणित न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित एस0एच0ओ0 को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टरों पर पेज संख्या प्रमाणित किया जाये तथा सभी पेज पर संख्या डाला जाये। तदुपरान्त गुण्डा एंक्ट व जिला बदर रजिस्टर के दौरान कि कुछ मामलों को गुण्डाएक्ट लगाने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी व पेशकार कलक्ट्रेट से न्यायालय में तिथि लगावाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान यहय भी कहा गया कि गुण्डाउक्ट व अन्य अपराधों में अपराध संख्या भी लिखा जाये। उन्होंने निर्देथ्शत किया कि आगन्तुक रजिस्टर में जो व्यक्ति मिलने के लिय आ रहा है किस उद्देश्य से आया है विवरण भी लिखा जाये। त्याहार रजिस्टर के निरीक्षण में पाया गया कि विगत दीपावली के त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का कहीं विवाद नहीं पाया गया था त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। थाना समाधान रजिस्टर पर भी पेज संख्या प्रमाणित करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि विगत थाना दिवसों में अब तक कुल 30 प्रकरण आये जिसमें सभी का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने थानें में खडी मोटरसाइकिलों को नियमानुसार नीलाम कराने का भी निर्देश दिया। थानके बार के शौचालय को ओर सफा-सुथरा रखने का निर्देश दिया।
होम समाचार