*
“जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन “वर्ष 2021हेतु जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष ,मीरजापुर में नामांकन पत्र दाखिल हुए । निर्वाचन अधिकारी ( जि.यो.स.) प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य में से जिला योजना समिति के 21 सदस्यों हेतु 21 नामांकन पत्र दाखिल हुए तथा जाचं उपरांत 21 सदस्यों की नामांकन सूची चस्पा कर दी गई है । जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा एवं मुकेश कुमार सारंग ने बताया कि कि जिला योजना समिति के आरक्षणवार पदो हेतु अनुसूचित जाति महिला दो सीट,अनुसूचित जाति 4, पिछड़ा वर्ग महिला 2, पिछडा वर्ग 4, अनारक्षित महिला 3,अनारक्षित 6 सीट निर्धारित है। उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 31 को है ।