समाचारजोपा प्रधान प्रतिनिधि के कुशल नेतृत्व की सर्वत्र सराहना ,मिर्जापुर

जोपा प्रधान प्रतिनिधि के कुशल नेतृत्व की सर्वत्र सराहना ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हिंदुस्तान में भी ला क डाउन को ही संक्रमण की हानि को कम करने का सबसे सही और सटीक तरीका अपनाया जा रहा है । लोग एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें अति आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकले जैसे तमाम उपाय कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ अपनाए जा रहे हैं। इसको अपनाने के दौरान तमाम समस्याएं लोगों के सामने आना स्वभाविक था, तमाम रोजगार प्रभावित हुए हैं ,रोजमर्रा के जीवन शैली भी प्रभावित हुई है ।रोज कमाने और खाने वाले सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। शायद ही कोई क्षेत्र हो जो करोना संक्रमण से हुए उत्पन्न स्थिति से प्रभावित ना हुआ, लेकिन इस विपत्ति काल में भी जनपद मिर्जापुर में ऐसे लोग मौजूद हैं जो संकट के दौर में असहाय मजदूर व पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। उनमें से छानवे ब्लॉक के जोपा प्रधान प्रतिनिधि गोवर्धन सिंह पटेल के द्वारा निरंतर निर्बलों असहांयो को भोजन कराया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि गोवर्धन सिंह पटेल के इस काम में नदनी कुरोथी निवी गहरवार रेपूरी ग्राम सभाओं में लगभग ढाई सौ गरीब असहाय को निरंतर भोजन कराने में सहयोग के रूप में नीवी प्रधान प्रतिनिधि भास्कर सिंह ,मनोज उपाध्याय ,राकेश अग्रहरी, राजाराम विश्वकर्मा ,रामसेवक पटेल ,रघुवर सरोज ,आलोक कुमार ,राजकुमार व अन्य जय गुरु संगत के लोगों के साथ सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इन लोगों के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना क्षेत्र में ही नहीं समूचे जनपद में सराहा जा रहा है ।तमाम लोग इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुसरण भी करते देखे जा रहे हैं। गोवर्धन सिंह पटेल ने क्षेत्रवासियों को मास्क लगाए जाने की नसीहत दी है। 2 गज की दूरी बनाकर ही किसी से बात करने की सलाह देते हुए कहां की किसी भी भीड़भाड़ वाले जगह पर तो कतई नहीं जाना चाहिए और साथ में किसी ऐसे प्रोग्राम को भी नहीं करना चाहिए जहां भीड़ इकट्ठा हो। अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए सैनिटाइजर अपने पास अवश्य रखना चाहिए ताकि यदि आप कहीं ऐसे स्थान पर ह हों जहां हाथ धोनी की सुविधा न हो तो वहां सैनिटाइजर का उपयोग करके अपने हाथों को संक्रमण मुक्त रखा जा सकता है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि को रोना वायरस का संक्रमण अत्यधिक खतरनाक है जानलेवा है समूचा विश्व ने इसके दुष्प्रभाव को देखा है ।मिर्जापुर जनपद वासियों से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सामाजिक दूरी बनाए जाने व प्रतिरोधक क्षमता लोगों को बढ़ाए जाने के बारे में भी अवगत कराया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं