9453821310- जिले में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 6 जून 2019 को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक्टिव केस फाइंडिंग/ जनपदीय टीबी टास्क फोर्स / जिला स्त्ररीय टीवी फोरम की संयुक्त बैठक की गई। बैठक की शुरुआत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एल एस मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में छिपे/ अज्ञात रोगियों को चिन्हित करने के लिए डोर टू डोर सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान अंतर्गत जनपद के कुल जनसंख्या का 10% जनसंख्या चिन्हित करके दिनांक 10 जून 2019 से 22 जून 2019 तक यह कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यह अभियान कुल 10 दिन संचालित किया जाएगा। इस 10 दिवसीय अभियान में कुल स्वास्थ्य विभाग के 139 टीमें, 28 सुपरवाइजर, व 9 सेक्टर एमो एवं 12 जोनल अधिकारी लगाए गए हैं। डॉ मिश्रा द्वारा बताया गया कि यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति किसी टीबी रोगी को विभाग के संज्ञान में लाता है तो उसे क्षय विभाग द्वारा रुपया 500 पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा, साथ ही साथ रजिस्टर्ड प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा भी टीबी मरीजों को चिन्हित करने के उपरांत ₹500 देने के साथ टीबी मरीजों को भी ₹500 प्रतिमा उनके इलाज के दौरान उनके खाते में विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। उक्त बैठक में डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अवगत कराया गया कि अभी भी पूरे प्रदेश में 30% टीबी मरीज आज भी केमिस्ट वह ड्रगिस्ट से टीबी की दवा प्राप्त कर रहे हैं जिसकी सूचना सरकारी तंत्र को नहीं मिल पा रही है। सतीश यादव द्वारा कहा गया कि जनपद मिर्जापुर में मात्र कुछ ड्रगिस्ट/ केमिस्ट ही टीबी के संदर्भ में विभाग को सूचना दे रहे है, शेष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से सूचना अद्यतन नहीं प्राप्त हो रही है। उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला औषधि विभाग को इस संदर्भ में सख्त निर्देश दिया गया कि वे जनपद के समस्त केमिस्ट/ ड्रगिस्ट संचालकों से सूचना प्राप्त कर जिला छय रोग कार्यालय को समय प्राप्त कराएं ,साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा क्षय विभाग को भी निर्देशित किया कि योजना के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय माईकिंग कराएं व पेट्रोल पंपों पर टीबी रोग संबंधी बैनर लगाएं तथा जनपद के ग्राम पंचायत स्तर पर भी बैनर लगवाते हुए क्षय रोग का प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इस आयोजित बैठक में जिला मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ वीके पांडे, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलेश श्रीवास्तव, आई एम ए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एके गर्ग, व केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोवर्धन तिवारी, बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन मिश्रा के साथ साथ क्षय विभाग के श्री दुर्गेश रावत, संध्या गुप्ता, श्री एके सिंह, अखिलेश पांडे, अंशुमान द्विवेदी, अवध बिहारी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
टीवी रोगियों के इलाज के लिए हर संभव सहूलियतें दी जाएंगी -जिलाधिकारी अनुराग पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5